सुप्रीम कोर्ट का आदेश सीबीआई करेगी सुशांत की मौत के मामले की जांच

नई दिल्ली।सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश दिया है, फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच सीबीआई ही करेगी। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 11 अगस्त को फैसला रिजर्व रखते हुए सभी पक्षों से लिखित जवाब मांगा था। सुशांत की गर्लफ्रेंड रह चुकीं रिया चक्रवर्ती ने पटना की जांच को मुंबई ट्रांसफर करने की अपील की थी। सीबीआई जांच को लेकर रिया ने कहा था कि बिहार में की जा रही जांच को आधार मानते हुए सीबीआई को केस ट्रांसफर करना गैर-कानूनी है। अगर कोर्ट खुद सीबीआई से जांच करवाने का फैसला लेता है, तो फिर कोई आपत्ति नहीं होगी। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद तय करेंगे कि आगे क्या करना है। अंकिता की एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने ट्वीट किया था। सुशांत के लिए इंसाफ का इंतजार कर रहे हैं। रिया की दलील थी- बिहार पुलिस की एफआईआर के आधार पर सीबीआई जांच करना सही नहीं