गाजियाबाद। दिनांक 16 अगस्त 2020 को गुरुद्वारा साहिब जी ब्लॉक कवि नगर मे खालसा हेल्प ने एक कैंप लगाकर इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए विटामिन सी मल्टीविटामिन व कैल्शियम की गोली बांटने का काम किया है। जब से लॉकडाउन हुआ है करोना महामारी के चलते उसी दिन से समाज के जरूरतमंद लोगों के बीच लंगर बांटने राशन बांटने का कार्य गुरुद्वारा साहिब इंदिरापुरम व गाजियाबाद सिख गुरद्वारा प्रबंधक कमिटी मदद का कार्य करती रही है। खालसा हेल्प हर हफ्ते कहीं ना कहीं कैंप लगाकर जरूरतमंद लोगों के बीच दवाई बांटने का कार्य कर रही है। गुरुद्वारा साहिब जी ब्लॉक के बाद भूर भारत नगर गुरुद्वारा साहिब में कैंप लगाकर दवाई बांटने का काम किया लिव इन की तरफ से कैंप लगाकर तुलसी अर्क व काढ़ा बांटने का काम किया गया। गाजियाबाद सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सरदार मंजीत सिंह ने जरूरतमंद लोगों के बीच खालसा हेल्प की सेवा मदद सहयोग के लिए धन्यवाद देता हूं। इसी तरह सेवा के क्षेत्र में कार्य करते रहें खालसा हेल्प के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह रम्मी ने कहा खालसा हेल्प सिर्फ दवाई ही वितरित नहीं की जा रही है। राशन दूध लंगर नगद रुपया भी के माध्यम से भी मदद की जा रही है। रोजाना कहीं ना कहीं कैंप लगाकर इसी तरह जरूरतमंद लोगों के बीच दवाई वितरित की जा रही है खालसा हेल्प जरूरत के वक्त किसी भी चीज की मदद करने को तैयार है धीरे-धीरे खालसा हेल्प का दायरा बढ़ता जा रहा है। आप सभी के सहयोग से हम और ज्यादा मदद कर पाएंगे प्रोग्राम के अंदर गुरुद्वारा साहिब के प्रधान रविंद्र सिंह जोली ने आए हुए मेहमानों को सरोपा शॉल व श्री साहब तलवार भेंट कर स्वागत किया गया।
प्रोग्राम में सरदार जगमीत सिंह मनजीत सिंह सेठी हरविंदर सिंह काला जसवीर सिंह धर्मेंद्र सिंह सोहल अमरजीत सिंह अमरजीत सिंह भाटिया ज्ञानेश्वर जग्गी कपिल सूरी महेंद्र सिंह सोढ़ी जसमीत सिंह अन्य काफी संख्या में संगत मौजूद थी।