रिया चक्रवर्ती से CB I के तीखे सवाल, गिरफ्तारी की उलटी गिनती शुरू

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत केस में बेहद अहम दिन है। जांच के आठवेें दिन सीबीआइ रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है। सीबीआइ की एक टीम रिया से सवाल पूछ रही है, दूसरी टीम सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी और सैमुअल मिरांडा से और तीसरी टीम रिया के भाई शौविक से डीआरडीओ गेस्ट हाउस में पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि सीबीआइ गवाहों को आमने-सामने बिठाकर भी पूछताछ कर सकती है। इससे पहले रिया के भाई शौविक से सीबीआई और ईडी ने उनके पिता से भी कई घंटे तक पूछताछ की थी। सुशांत केस में सीबीआइ के अलावा ईडी और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीमें भी जांच कर रही हैं। सीबीआइ रिया से उन हार्ड डिस्‍क्‍स के बारे में पूछताछ करेगी, जिसके बारे में सिद्धार्थ पिठानी ने अपने बयान में जिक्र किया है। इसके अलवा सुशांत और रिया के बीच रिश्तों को लेकर भी सवाल पूछे जा सकते हैं। सीबीआइ सुशांत के बैंक अकाउंट से 15 करोड़ गायब होने को लेकर भी रिया से जानकारी लेगी। मामले में ड्रग्स के एंगल पर भी सवाल पूछे जा सकते हैं। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के.सिंह और उनकी बहन रानी सिंह से मुलाकात की। इससे पहले उन्होंने कहा था कि मुंबई में आकर सुशांत ने अपनी छवि बनाई थी। ऐसा कोई अभिनेता एकदम आत्महत्या नहीं कर सकता है।  मुझे लगता है कि सुशांत भविष्य में बड़ा कलाकार होने वाला था। इसलिए हमें शक है कि आत्महत्या नहीं, हत्या हो सकती है और इसी दिशा में सीबीआइ को जांच करनी चाहिए।