मोदीनगर। निवाड़ी कस्बे में देर रात ऑटो में अज्ञात ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। गनीमत रही कि सीएनजी फिटेड अन्य तीन ऑटो भी उसके पास खड़े थे। लेकिन कोई हादसा नहीं हुआ। पीड़ित ने थाने में शिकायत देकर रंजिशन आग लगाने का आरोप लगाया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। निवाड़ी कस्बे की पछाएंला पट्टी निवासी नन्हे निवाड़ी से मोदीनगर मार्ग पर ऑटो चलाता है। रात को उसने अपना ऑटो घर के पास खाली प्लाट में खड़ा कर दिया था। वहां तीन ऑटो और भी खड़े हुए थे। इसी दौरान ऑटो धू-धू कर जल उठा। वहां से गुजर रहे व्यक्ति ने इसकी सूचना नन्हे को दी। नन्हे ने आसपास के लोगों के सहयोग से आग पर 15 मिनट की मशक्कत के बाद काबू पाया। हालांकि, तब तक ऑटो करीब 40 फीसद जल चुका था। पीड़ित का आरोप है कि किसी ने रंजिश के इरादे से वारदात को अंजाम दिया है। ऑटो के पास पेट्रोल की बोतल भी मिली। पास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी एक व्यक्ति कैद हुआ है। जो हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर ऑटो की तरफ जा रहा था। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पीड़ित ने बताया कि उनका काफी नुकसान हुआ है। एसएचओ निवाड़ी महेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की विभिन्न पहलुओं से जांच की जा रही है।
रंजिश के चलते पेट्रोल डालकर ऑटो में लगाई दी आग