ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में चारू राजपूत ने चौथा स्थान प्राप्त किया

फिरोजाबाद। मानव उत्थान सेवा समिति के प्रेणेता सुवख्यात सद्गुरुदेव श्री सतपाल महाराज जी के नेतृत्व में मिशन एजूकेशन के तहत राष्ट्रीय स्तर पर एक ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक-6 अगस्त को किया गया था, जिसका परिणाम दिनांक 9 अगस्त को मिशन एजूकेशन के फेसबुक पेज से वर्चुअल प्रोग्राम के माध्यम से घोषित किया गया। संस्था द्वारा विभिन्न राज्यो में, जैसे - आन्ध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार हुलीसगढ, गोआ, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, झारखण्ड, कर्नाटक, केरल , मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र , मणिपुर, मेघालय, मिजोरम नागालेष्टु, उडिसा, पंजाब, राजस्थान, स्पिविक्रम,  त्रिपुरा अण्डमान, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल व दिल्ली आदि भारत के सभी प्रदेशो में से ही उत्तर प्रदेश राज्य के जिला फिरोजाबाद की चारू राजपूत ने ऑनलाइन ऑल इण्डिया प्रतियोगिता मे बहुत ही कम समय में चौथा स्थान प्राप्त किया है। इसी अवसर पर श्री हंस सत्संग मन्दिर आश्रम की प्रभारी महात्मा सुधा बाईजी ने संस्था का सर्टिफिकेट देकर चारु राजपूत को सम्मानित किया। व् साथ ही उज्वल भविष्य की भी कामना की। इस अवसर पर महात्मा नीलगंगा बाई, मदालसा बाई,अंकिता बाई, व् कार्येकर्ताओ में बबिता राजपूत, मनोज कुमार, उमेश राठौर, कृपाशंकर राजपूत, भोला एवं आश्रमवासी पुष्पराज आदि का विशेष सहयोग रहा।