गाजियाबाद। कविनगर थाना क्षेत्र के एक ब्लॉक में रहने वाले दंपती को पड़ोस में रहने वाला एक मनचला परेशान कर रहा है। आरोप है कि वह घंटों-घंटों दंपती के मकान के बाहर खड़ा रहकर उन्हें घूरता रहता है और उनपर छींटाकशी भी करता है। इस मामले में पीड़ित की तरफ से आरोपित रमिक उर्फ पिटू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोप यह भी है कि आरोपित पूर्व में दंपती के खिलाफ झूठी शिकायत भी कर चुका है, लेकिन मोहल्ले वालों के दखल के बाद पुलिस ने मामले को समाप्त कर दिया था। आरोपित बार-बार उन्हें जान से मारने की धमकी भी देता है।
मनचले के परेशान करने पर दंपती ने कराई रिपोर्ट दर्ज