कार चालक का संतुलन खोने पर सामने खड़े कंटेनर में घुसी कार

फरीदाबाद। हाईवे पर मेवला महाराजपुर पेट्रोल पंप के सामने खड़े कंटेनर की बाडी में एक कार फिल्मी स्टाइल में घुस गई। अनुमान है कि कार के चालक ने फ्लाईओवर पर संतुलन खो दिया। अनियंत्रित कार फ्लाईओवर की रेलिग से उछलते हुए सीधे कंटेनर में घुस गई। कार और कंटेनर के चालक मौके से फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि किसी ने उन्हें हादसे की सूचना नहीं दी। सुबह जब लोगों ने कार को कंटेनर की बाडी में घुसे देखा तो फोटो खींचकर वायरल कर दी। वायरल फोटो देखकर सेक्टर-28 चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। किसी के हादसे में घायल होकर अस्पताल में भर्ती होने की सूचना पुलिस को नहीं मिली। पुलिस का कहना है कि हो सकता है हादसे में उसे ज्यादा चोट ना लगी हो और कार से निकलकर वह चला गया हो।