गाज़ियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के आह्वान पर अभिभावको ने किया प्रदर्शन
गजियाबाद। गाज़ियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के आह्वान पर एकजुट हुए ज़िलें और उत्तर प्रदेश  के  अभिभावक, निजी स्कूलों द्वारा बच्चों की ऑनलाइन क्लास को रोकने एवं  शासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाने के विरोध में चार घंटे तक किया जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का घेराव ,लखनऊ , कानपुर , आजमगढ़ , मेरठ , में भी अभिभावको ने किया प्रदर्शन।  

 

  गाजियबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने ज़िलें के निजी स्कूलों द्वारा बच्चों की ऑन लाइन क्लास रोकने के विरोध में अभिभावकों के साथ मिलकर चार घंटे तक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का घेराव किया  जिसके कारण जिला विद्यालय निरीक्षक  को स्कूलों को नोटिस निकालने के लिए विवश होना पड़ा और जिन स्कूलों की ऑन लाइन क्लास रोकने की शिकायत अभिभावकों द्वारा की गई थी सभी स्कूलो  को नोटिस जारी कर दिया गया और ऑन लाइन क्लास के हिसाब से फ़ीस निर्धारण करने के  लिये गाजियबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा 17 जून 2020 को फीस अधिनियंम 2018 में उत्तर प्रदेश राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा किये गये संशोधन का पत्र दिखाया गया जिसके अनुसार जिला स्तरीय शुल्क नियामक कमेटी को इस वैश्विक महामारी में फीस निर्धारण की शक्ति दी गई है जिस पर सहमति जताते हुये अति शीघ्र जिला स्तरीय शुल्क नियामक समिति  की मीटिंग कर ऑन लाइन क्लास के अनुसार फीस का निर्धारण करने  का आश्वाशन दिया गया साथ ही एक कॉमन आदेश जिले के सभी स्कूलों को एक दो दिन के अंदर जिलाधीकारी की तरफ से जारी करने पर सहमति बनी जिसके लिए गाजियबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने जिला विद्यालय निरीक्षक, रविदत्त शर्मा जी का आभार प्रकट किया जिला  विद्यालय निरीक्षक कार्यलय पर प्रदर्शन में  चिल्ड्रन अकैडमी स्कूल ,विजय नगर , नेहरू वर्ल्ड स्कूला, सेंट फ्रांसिस इंदिरापुरम , एमिटी इंटरनेशनल स्कूल  वसुधंरा , के आर मंगलम स्कूल , इंदिरापुरम, डीएवी ब्रिज विहार, चंद्र नगर एवम साहिबाबाद, बाल भारती स्कूल, ब्रिज विहार, सिल्वर लाइन प्रॉस्टीज स्कूल, सनवैली इंटरनेशनल स्कूल वैशाली ,रयान  इंटरनेशनल  स्कूल एवं ठाकुरद्वारा स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल ,ब्राइट लैंड पब्लिक स्कूल , गोविंद पूरम, सेंट जेवियर स्कूल, गजियाबाद के अभिभावक शामिल हुए।