गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने थाली बजाओ सरकार जगाओ कार्यक्रम में थाली, शंख ,ढोलक बजाते हुये किया प्रदर्शन

गाजियाबाद। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री जी से की मदद की अपील हापुड़ चुंगी से जिलाधिकारी कार्यालय तक थाली बजाओ सरकार जगाओ कार्यक्रम में थाली , शंख ,ढोल बजाते हुये शंखनाद के साथ किया प्रदर्शन हापुड़ चुंगी पर कार्यक्रम रोकने के लिये प्रशासन ने किया भारी पुलिस बल तैनात सिटी मजिस्ट्रेट को मुख्यमंत्री के नाम सोपा ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट ने 2 सितंबर से पहले ठोस निर्णय का दिया आश्वासन। 


गाजियाबाद एसोसिएशन ने हापुर चुंगी से जिलाधिकारी कार्यालय तक शासन प्रशासन एवं प्रदेश सरकार को जगाने के लिए थाली बजाओ सरकार जगाओ कार्यक्रम का आयोजन किया। हापुड़ चुंगी पर कार्यक्रम को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात किया खुद सिटी मजिस्ट्रेट भी पुलिस बल के साथ हापुड़ चुंगी पहुँच गये। और हापुड़ चुंगी पर कार्यक्रम ना करने का अनुरोध किया जिसे मानते हुई। और प्रशासन का सपोर्ट करते हुये जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना स्थल पर थाली बजाकर कार्यक्रम किया गया जिसमें पूरे उत्साह से अभिभावकों ने भाग लिया थाली , शंख और ढोल बजाते हुए शंखनाद किया। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियो जगदीश बिष्ट, सीमा त्यागी, अनिल सिंह द्वारा बताया गया की थाली बजाओ सरकार जगाओ कार्यक्रम के माध्य्म से 2 सितंबर 2020 की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल से पहले जिला प्रशासन और सरकार को सन्देश दिया गया है। की अगर अभिभावकों की लोकडाउन समय की एक तिमाही फीस माफ् और जुलाई माह से ऑन लाइन क्लास के हिसाब से फीस का निर्धारण नही किया गया तो,गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन को अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन के माध्य्म से प्रदेश के अभिभावकों की तत्काल मदद की अपील की गई है गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने उम्मीद जताई है कि उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी अभिभावको की पीड़ा को समझते हुये ठोस निर्णय लेकर अभिभावकों को राहत देंगे।