यूएनएससी में आज प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन

नई दिल्ली।पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र के 75वें स्थापना के अवसर पर वीडियो लिंक से ईसीओएसओसी के समापन सत्र को संबोधित करेंगे।संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद (ईसीओएसओसी) की अहम बैठक को संबोधित करेंगे। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अस्थायी सीट पर भारत के निर्वाचन के बाद पहली बार मोदी संयुक्त राष्ट्र की बैठक में शामिल होंगे।ईसीओएसओसी के उच्च स्तरीय सत्र का विषय ‘कोविड-19 के बाद बहुपक्षीयता’ है, जो सुरक्षा परिषद को लेकर भारत की प्राथमिकता दर्शाता हैै। इस सालाना सत्र में सरकार, निजी क्षेत्र, नागरिक संस्थानों और शिक्षाविदों सहित विविध समूहों के शीर्ष प्रतिनिधि शामिल होंगे।