समाजसेवी व मेयर पति, के.के.शर्मा ने अपने पुनर्वसु नक्षत्र का पौधा लगाया

गाज़ियाबाद।पुनर्वसु नक्षत्र का राशि मिथुन है। इस नक्षत्र इस राशि के जातक को बांस का पौधा लगाना चाहिए महन्त विजय गिरी जी महाराज ने बताया की 27 नक्षत्र में 12 राशियां होती है किस जातक को  जिस नक्षत्र में पैदा हुए उस नक्षत्र के हिसाब से पौधा लगाना चाहिए तभी उन्हें फल मिलता है शास्त्रों के अनुसार कहा गया है कि नक्षत्रों के हिसाब से पौधा लगाने से हमारे नक्षत्र ग्रह में लाभ मिलता है। महन्त विजय गिरी जी महाराज ने बताया कि 27 नक्षत्रों का पार्क बनाया जा रहा है। जिसमें 27 नक्षत्रों के पौधे होंगे। और उनकी परिक्रमा की जाएगी। इस 27 नक्षत्र के पौधों का जो भी परिक्रमा करता है। उसको उसके नक्षत्र में काफी लाभ मिलगा महन्त बिजय गिरी जी महाराज ने बताया कि यह प्रेरणा श्री गुरु महाराज श्री महंत नारायण गिरी जी महाराज की कृपा से संभव हो पाया है ये उन्ही की कृपा है।