राजीव गांधी फाउंडेशन पर केंद्र सरकार ने जांच लिए एक कमेटी का गठन किया

नई दिल्ली। गृह राजीव गांधी फाउंडेशन को लेकर लगातार हो रहे खुलासे के बाद केंद्र सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है। गृह मंत्रालय की ओर से आरजीएफ द्वारा कानूनों के उल्लंघन मामले के जांच के लिए एक कमेटी  बनाई है। यह अंतर-मंत्रालयी टीम की जांच के दायरे में राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट, इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा किया गया कानूनों का उल्लंघन भी होगा।
राजीव गांधी फाउंडेशन और अन्य के खिलाफ जांच प्रवर्तन निदेशालय के एक विशेष निदेशक द्वारा की जाएगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय के प्रवक्ता की ओर से ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी गई। गृह मंत्रलाय की ट्वीट के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अंतर-मंत्रालय कमेटी का गठन किया है, जो कि राजीव गांधी फाउंडेशन, राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट और इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट की  जांच करेगी।