गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन को निगम निगम के हवाले करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। जीडीए की मानें तो यह कॉलोनी गांव नूरनगर की भूमि पर बसी है। जो पहले से नगर निगम क्षेत्र का हिस्सा थी।जब बिल्डरों ने यहां हाउसिंग प्रोजेक्ट बनाए तो उनसे मिले विकास शुल्क से यहां प्राधिकरण ने सड़क, नाले, सीवर और एसटीपी का निर्माण कराया। अधिकारियों का मानना है कि इससे निगम को दिक्कत नहीं होगी।अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि राजनगर एक्सटेंशन को नगर निगम को हैंडओवर करने का प्रयास किया जा रहा है। इस विषय पर नगर आयुक्त को भेजा गया पत्र।
राजनगर एक्सटेंशन बहुत जल्द नगर निगम के होगा हवाले