लखनऊ।मध्यप्रदेश के राज्यपाल और लखनऊ से पूर्व सांसद 85 वर्षीय लाल जी टंडन मेदांता लखनऊ में कई दिनों से वेंटिलेटर पर भर्ती थे इलाज के दौरान मंगलवार सुबह निधन हो गया। उन्होंने सुबह 5:35 बजे अंतिम सांस ली। उनके पुत्र नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने ट्वीट से जानकारी दी। सोमवार को उनकी हालत नाजुक बताई जा रही थी। निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शोक व्यक्त किया है।
पूर्व सांसद लालजी टंडन का निधन, लखनऊ में शाम 4:30 बजे होगा अंतिम संस्कार