लायंस क्लब सोमवार (आज) को लगाएगा घंटाघर रामलीला मैदान में कोरोना जांच शिविर

गाजियाबाद। लायंस क्लब गाजियाबाद व सेंटनियल द्वारा घंटाघर रामलीला मैदान में निशुल्क कोरोना  टेस्ट का कैंप लगाया जा रहा है। जिसमें गाजियाबाद टेलीकॉम एसोसिएशन भी इस कैंप में अपनी अहम भागेदारी निभाएगा। इसकी जानकारी लायंस क्लब के बालकिशन गुप्ता जी ने दी है। कोविड-19 कैंप में वेलकम इंडिया मीडिया पार्टनर है।गाजियाबाद टेलीकॉम एसोसिएशन इस अवसर पर कोविड-19 का टेस्ट कराने वाले लोगों को पानी और जूस का वितरण करेगा। लायंस क्लब और गाजियाबाद टेलीकॉम एसोसिएशन ने सभी शहरवासियों से अपील की है कि जो भी व्यक्ति अपना कोविड-19 का फ्री टेस्ट कराना चाहते हैं वह कल यानि कि 27 जुलाई को घंटाघर रामलीला मैदान में 11:00 बजे पहुंचकर निशुल्क जांच करा सकते हैं। इस कैंप का उद्घाटन सुबह 11 बजे सिटी मजिस्ट्रेट शिव प्रकाश शुक्ल करेंगे।