किडनैपर महिला ने व्यवसायी के बेटे का अपहरण कर, मांगी थी चार करोड़ की फिरौती

उत्तर प्रदेश। गोंडा जिले में अपहरणकर्ताओं के साथ शामिल महिला ने शनिवार को फिरौती की मांग की फोन पर बच्चे के पिता से चार करोड़ की फिरौती मांगी थी।किडनैपर महिला ने फोन कर व्यवसायी से कहा कि तुम्हारे बेटे का अपहरण हो चुका है,चार करोड़ की व्यवस्था करो या उसे भूल जाओ। महिला ने कहा  हम शाम तक फोन करेंगे, सिर्फ हां या ना में ही जवाब देना और सुनो अगर ज्यादा दिमाग लगाने की कोशिश की तो...जो करोगे हमें सब पता चल जाएगा।पुलिस तक जाना चाहो तो चले जाना, मैं मना नहीं कर रही। हम दो से तीन घंटे में फोन करेंगे...हां या न में जवाब देना। महिला ने व्यवसायी को धमकाते हुए कहा कि यदि आपने कोई कदम उठाने की कोशिश की तो बच्चे की उम्मीद खो दीजिएगा। व्यवसायी के पास जब किडनैपर महिला का फोन आया तो उन्होंने फिरौती की कॉल रिकॉर्डिंग की और पुलिस को दी। वहीं, सीसी फुटेज व रिकॉर्डिंग के जरिए पुलिस और एसटीएफ की टीम ने आरोपितों को दबोच लिया।किडनैपर्स की तलाश में पुलिस और एसटीएफ टीम लग गई। 17 घंटे के अंदर किडनैपर्स गैंग को पुलिस और एसटीएफ टीम करनैलगंज में हुई मुठभेड़ में सूरज पांडे पुत्र राजेंद्र पांडे, पत्नी छवि पांडेय व छोटा भाई रवि पांडेय निवासी शाहपुर थाना परसपुर जनपद गोंडा उमेश यादव पुत्र रमाशंकर यादव निवासी सकरोड़ा पूर्वी थाना करनैलगंज जनपद गोंडा, दीपू कश्यप पुत्र राम नरेश कश्यप निवासी सोनवारा थाना करनैलगंज जनपद गोंडा को गिरफ्तार किया गया है।