नई दिल्ली। निर्देशक रजत मुखर्जी का रविवार सुबह जयपुर में बीमारी के साथ लंबी लड़ाई के चलते निधन हो गया। बताया जा रहा है कि रजत मुखर्जी काफी समय से बीमार थे और उनके किडनी और फेफड़ों का इलाज चल रहा था। रिपोर्ट्स के अनुसार, निर्देशक का निधन किडनी फैलियर और लंग इंफेक्शन की वजह से हुआ है। फिल्म प्यार तुने क्या किया, रोड़, लव इन नेपाल और उमीद जैसी कई फिल्मों के लिए जाने जाते थे।एक्टर मनोज बाजपेयी, हंसल मेहता, अनुभव सिन्हा समेत कई स्टार्स ने दुख व्यक्त किया है।
फ़िल्म निर्देशक रजत मुखर्जी का निधन