भारी मात्रा में अवैध निर्मित शस्त्र बरामद,तीन अभियुक्त गिरफ्तार

सण्डीला/हरदोई।अतरौली थाना क्षेत्र के घेरवाभूड़ इलाके से पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन अभियुक्त गिरफ्तार किए जिनके पास से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र निर्मित व अर्धनिर्मित व शस्त्र बनाने के उपकरण साथ ही डेढ़ लाख रु की  शीशम व साखू की लकड़ी बरामद हुई है।
प्रेस वार्ता के समय पुलिस अधीक्षक अमित गुप्ता ने खुलासा करते हुए बताया। कि अतरौली के घेरवा भूड़ इलाके में मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी की सँयुक्त टीम निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी उप निरीक्षक अरविंद कुमार,हेड कांस्टेबल संतोष कुमार, कांस्टेबल जय प्रकाश बाजपेयी,पंकज कुमार व अरुण कुमार यादव ने करीब23 बजे अभियुक्त  को पकड़ा जिसमे से एक अभियुक्त रात्रि का फायदा उठा कर भाग गया। पकड़े गये अभियुक्तों में मुनिराम चौराशिय पुत्र चिरंजीव,निवासीगोटियां थाना अतरौली,मुल्ले उर्फ इंद्रेश निवासी नरियाखेड़ा थाना अतरौली,लालता पुत्र रामदीन निवासी नरियाखेड़ा थाना अतरौली उक्त अभियुक्तों के पास से 04 अदद315 बोर तमंचा,02 अदद12बोर तमंचा,01 देसी12 बोर बंदूक व23 जिंदा कारतूस315बोर व दो जिंदा कारतूस12बोर साथ मे शस्त्र बनाने के उपकरण व साखू व शीशम की लकड़ी बरामदगी की गई है।
वही अभियुक्तों से पूछताछ जारी है शस्त्रों की सप्लाई किन किन जगह की जा रही थी। फरार अभियुक्त की जानकारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार उक्त अभियुक्तों पर पहले से ही कई आपराधिक मुकद्दमे अतरौली थाना पर दर्ज है।