अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता ने कूड़े की बदबू में खुद खडी होकर कराया सफाई कार्य

गाज़ियाबाद। आयरन लेडी शालिनी गुप्ता जी जिन  पर पूरी लोनी को गर्व है । जब सब लोग कोरोना वायरस के डर से अपने घरो से नहीं निकल रहे ऐसी संकट की घड़ी मे भी अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता जी ने बुरी बदबू और गन्दगी में भी खुद खडी होकर slf/dlf के कूडे को हटवाने का कार्य युध्द गति से शुरू करा दिया है ।अब इस कूडे की जगह लोनी के लोगो के लिए एक बहुत सुन्दर हरा भरा पार्क बहुत ही जल्दी दिखाई देगा।इसके साथ ही लोनी के कूडे के निस्तारण के लिए मीर पूर् हिन्दू गाँव में बन रहा processing plant का कार्य भी उनके नेत्रत्व में युध्द गति से चल रहा है आज फिर उनके द्वारा processing plant के कार्य का निरीक्षण किया गया और बताया कि एक सप्ताह मे दीवार का कार्य पूर्ण हो जायेगा।पिछले दिनो operation होने के बाद डॉक्टर ने उन्हे एक महीने के रेस्ट के लिए कहाँ था लेकिन अगले दिन ही अपनी जान जोखिम में डालकर वो लोनी की सेवा मे गई थी ।ऐसे अधिकारी पर लोनी की जनता को गर्व हैं क्योकि भ्रष्टाचार करने वाले लोगो ने उन्हे जान से मारने के लिए तीन बार जानलेवा हमला किया उसके बावजूद लोनी की बेटी होने का उन्होँने फर्ज अदा किया और निर्भिक होकर दिन रात लोनी के लोगो की सेवा में  डटी रहीं।