24 से 31 जुलाई तक राजेंद्र नगर इलाक़े में होगी बिजली कटौती - राजीव कुमार आर्या

गाजियाबद। साहिबाबाद विद्युत निगम ने लोगों को पहले ही सूचना देनी शुरू कर दी है। कई फीडरों पर काम किया जाएगा। इसके चलते 24 से 31 जुलाई तक राजेंद्र नगर इलाके में रोजाना सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक बिजली कटौती होगी।राजेंद्र नगर बिजली घर के अधिशासी अभियंता राजीव कुमार आर्या का कहना है कि बीते कुछ दिनों से बिजली घर पर बिजली का लोड ज्यादा है। इससे राजेंद्र नगर इलाके में लो-वोल्टेज की समस्या आ रही है। इससे फॉल्ट होनी की आशंका है। इस समस्या को दूर करने के लिए 24 से 31 जुलाई तक कई फीडरों पर काम होगा।