हलद्वानी। सूबे के पर्यटन मंत्री तथा अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संत सतपाल महाराज के कथित रूप से कोरोना पॉजिटिव होने के खबर के बाद विपक्ष द्वारा लगातार किए जा रहे हमले पर आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने जबरदस्त निशाना साधा है। भगत ने कहा कि विपक्ष को अपनी ओछी राजनीति से बाज आना चाहिए तथा आलोचनाओं की राजनीति करने की बजाय प्रदेश के सर्वांगीण विकास में अपना सहयोगी रवैया अपनाना चाहिए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष यहां अपने आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि सूबे के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के कोरोनावायरस होने की खबर के बाद विपक्ष विशेषकर कॉन्ग्रेस उनके खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर रहा है, जो सर्वथा अनुचित है। किसी के माथे पर नहीं लिखा होता है कि वह कोरोना पाज़िटिव है या उसके बगल का व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है। यह अदृश्य बीमारी किसी को भी हो सकती है तो इसका मतलब यह नहीं कि वह व्यक्ति अपराधी हो गया। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को यदि कोरोनावायरस का संक्रमण हो तो उसके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करनी चाहिए ना कि उसकी आलोचना कर असंवेदनशील होने का प्रमाण देना चाहिए। उन्होंने विपक्ष खासकर कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा कि अनर्गल बयानबाजी से वे अपनी ओछी राजनीति को कुछ समय तक चमका तो सकते हैं ।लेकिन समय आने पर जनता उनको माकूल जवाब देगी ।उन्होंने कहा कि सतपाल महाराज राज्य के पर्यटन मंत्री होने के अलावा अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संत हैं और युग संत के प्रति अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करना तथा उनकी आलोचना करना बेहद निंदनीय कृत्य है । जिस व्यक्ति के देश दुनिया में लाखों करोड़ों अनुयायी हो जिनके सानिध्य मात्र से असंख्य लोगों ने सन्मार्ग अपनाया हो ऐसे देवतुल्य व्यक्ति के प्रति अशोभनीय बातें कहना कहां तक उचित है। यह अब कांग्रेस तथा विपक्ष के लोगों को आत्ममंथन कर लेना चाहिए। । भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने भी सतपाल महाराज पर विपक्ष द्वारा किए जा रहे अनर्गल बयानबाजी पर कड़ा रोष जताया है उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए प्रयास कर रहा है सतपाल महाराज जी द्वारा कोरोना काल में जरूरतमंदों के लिए राहत एवं बचाव के कार्य किए गए स्वयं उनके प्रयासों से तथा उनकी धार्मिक संस्था मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा भी पूरे प्रदेश तथा देशभर में राहत एवं बचाव के कार्य बड़े पैमाने पर किए जा रहे हैं। विपक्ष को यह सब नहीं दिखाई दे रहा है और वह सतपाल महाराज जी तथा उनके संगठन द्वारा एवं सरकार द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्यों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए महाराज पर निशाना साधने का घिनौना काम कर रहा है सतपाल महाराज के प्रतिनिधि तथा वरिष्ठ भाजपा नेता संजय पांडे ने कहा कि विपक्ष का यह रवैया अत्यंत दुखदाई है, क्योंकि विपक्ष जिस प्रकार से अनर्गल बयानबाजी करके अपने आप को सुर्खियों में लाने का कोशिश कर रहा है वह शर्मसार है,क्योंकि कोरोनावायरस संक्रमित के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करनी चाहिए हमारी भारतीय संस्कृति ने सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया का संदेश दिया है। लेकिन विपक्ष हमारी सनातन संस्कृति को तार-तार कर व्यक्तिगत आक्षेप लगाकर बेहद निंदनीय कार्य पर आमादा हो गया है जनता विपक्ष के मंसूबे समझ चुकी है और समय आने पर विपक्ष को इसका करारा जवाब देने को तैयार है।
विपक्ष सतपाल महाराज की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहा है - बंशीधर भगत