सिसोदिया बोले- 31 जुलाई तक दिल्ली में कोरोना के साढ़े पांच लाख केस होंगे

नई दिल्ली।देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 10 दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। दिल्ली में फिलहाल 30000 लोग कोरोना बीमारी से संक्रमित हैं जबकि अब तक लगभग 900 लोगों की मौत हो चुकी है। आज उपराज्यपाल ने दिल्ली के राजनीतिक दलों की एक आपात बैठक बुलाई ती। इस बैठक में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी शामिल हुए थे। बैठक के बाद मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में अभी सामुदायिक फैलाव की स्थिति नहीं है। इसलिए इस पर चर्चा करने की आवश्यकता नहीं है।इसके अलावा मनीष सिसोदिया ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि आने वाले दिन दिल्लीवासियों के लिए और भी मुश्किल भरे हो सकते हैं। देश की राजधानी में कोरोनावायरस का खतरा और भी बड़ा हो सकता है। उन्होंने बयान देते हुए कहा कि 15 जून तक, 44,000 मामले होंगे और 6,600 बेड की आवश्यकता होगी। 30 जून तक 1 लाख तक मामले पहुंच जाएंगे और 15,000 बेड की आवश्यकता होगी। 15 जुलाई तक 2.25 लाख मामले होंगे और 33,000बेड की जरूरत होगी। 31 जुलाई तक, 5.5 लाख मामलों की उम्मीद है और 80,000 बेड की जरूरत होगी।