दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर आंधी के साथ बारिश

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली व आसपास के कई इलाकों में धूलभरी आंधी के साथ बारिश हो रही है। दिल्ली-एनसीआर के इलाके में तेज धूप के बाद मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है। नोएडा समेत एनसीआर में हल्की बारिश हो रही हैं। मौसम विभाग ने कुछ देर पहले बताया था कि दिल्ली, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में अगले 2 घंटे में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, करनाल, चरखी दादरी, बरसाना, शामली, मुजफ्फरनगर, डेरामंडी (दिल्ली) में बारिश का अनुमान। बता दें राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। मानसून की शुरुआत होने के बावजूद महानगर में लोगों को अभी भी बारिश का इंतजार है। हालांकि, मौसम विभाग ने अगले चार से पांच दिनों में हल्की बारिश और आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना जताई है।