मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह
 

सहारनपुर| गंगोह- गांव धानवा में स्वतंत्रता सेनानी मास्टर  रणजीत सिंह व समाजसेवी कश्मीर सिंह आर्य  की स्मृति में इस वर्ष की हाईस्कूल व इंटरमीडियट में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी, मेडल व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के शुभारम्भ मुख्य अतिथि ओमपाल पांचाल विश्कर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता (भाजपा कार्यकारणी सदस्य पश्चिमी उत्तर प्रदेश ) , अध्यक्ष अरविंद प्रजापति,बाबू राव प्रधान, बलराज सैनी,  कंवरपाल सैनी व  सेठपाल शर्मा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि समाजसेवी कश्मीर सिंह के पुत्र ओमपाल पॉचाल ने बच्चों को उत्साहित करते हुए निरन्तर जीवन की नई ऊचाईयॉ छूने के लिए प्रेरित किया। उन्होने कहा कि हर वर्ष सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाता रहेगा। इसके अलावा और बच्चों को शिक्षित करने समय-समय पर अनेकों के लिए कार्यक्रम आयोजित करने का आह्वान मेरा गांवो मेरी जिम्मेदारी टीम से किया और सभी कार्यक्रमों में गांवो का सदस्य होने के नाते हर प्रकार से सहायता के लिए आगे रहने का आस्वासन दिया  कार्यक्रम में कंवरपाल सैनी, बलराज सैनी तथा बाबू राव प्रधान ने मास्टर जी व नेताजी की यादो को सभी के साथ साझा किया|उन्होंने मास्टर रणजीत सिंह जी को याद करते हुए कहा कि देश को स्वतंत्र कराने में योगदान के साथ साथ उन्होंने गांवो में बहुत से सामाजिक व धार्मिक कार्यकर्मो में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया वो शरीर से भले ही हमारे बीच नही हो लेकिन उनकी प्रेरणा हमेशा हम सबके साथ है और जब तक ये गांवो है मास्टर रणजीत जी का नाम अमर रहेगा ।  कार्यक्रम में गांव धानवा से उत्तर प्रदेश पुलिस में चयनित होने वाली गांव की पहली लड़की रितु के पिता श्री संदल वाल्मीकि जी को भी  सम्मानित किया गया ।इसके साथ शिखा सैनी, शीतल सैनी, अलका शर्मा, कुलदीप सैनी, अंकी सैनी, मौ. आशिफ, मौ. शाहिब, खुशी सैनी, शोभा सैनी, विकास कुमार, अमित कुमार, सावन कुमार, आदित्य सैनी, अनुज कुमार, अभिषेक कुमार, सलमान राव, समीर, अभिलाष, लुकमान, सौरव, रजत, अकरम, नीरज, साहिब, प्रियांशी आदि को सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर ट्रॉफी, मेडल व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजक सेठपाल शर्मा ने बच्चों को प्रतिवर्ष इसी प्रकार सम्मानित करने का भरोसा दिलाया। ओर बच्चो को खूब मन लगाकर पढ़ने की प्रेरणा दी कार्यक्रम की अध्यक्षता अरविन्द प्रजापति(वंसज मास्टर रणजीत सिंह जी )   व संचालन विपिन सैनी सदस्य मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी टीम ने किया। कार्यक्रम मे संदीप पॉचाल, डॉ राहुल सैनी,सचिन सैनी अधिवक्ता  नाजिम राव, जावेद राणा, गुलबहार, सोमप्रकाश,रमेश सैनी  राजकुमार, जनेश्वर सैनी , मानसिंह, योगेन्द्र पांचाल, जरीफ राणा के अलावा भगत सिंह वेलफेयर सोसायटी के सदस्य मौजूद रहे।