नई दिल्ली। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया(आठवले) की नई दिल्ली स्थित नवीन महाराष्ट्र सदन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की संपन्न हुई बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों ने एकमत होकर निर्विरोध रूप से मा. श्री रामदास आठवले जी को पुन: राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. श्री रामदास आठवले जी ने कहा कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, गरीब, किसान, मजदूर, महिलाओं सहित सभी वर्गो को न्याय दिलाना ही आरपीआई की प्रमुख प्राथमिकता है और संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर जी के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए देश के सभी राज्यों, महानगरों, जनपदों सहित ग्राम स्तर पर आरपीआई, संगठन को मजबूत बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों के साथ मिलकर प्रयास किया जाएगा। मा. श्री रामदास आठवले जी ने आरपीआई कार्यकर्ताओं से आवाह्न किया कि आगामी 5 वर्षों में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया को राष्ट्रीय स्तर की पार्टी का दर्जा दिलाने के लिए आरपीआई के समस्त कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान चलाकर संगठन को मजबूत बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करने चाहिए।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार मंगलवार, 22 जुलाई, 2025 को नई दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग स्थित नवीन महाराष्ट्र सदन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में देशभर के सभी प्रदेशों के अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी सहित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी उपस्थित हुए। इस अवसर पर पार्टी की निर्वाचन प्रकिया के अन्तर्गत राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए श्री रामदास आठवले जी के एकमात्र नामांकन के कारण चुनाव अधिकारी एवं विधि सलाहकार श्री बी.के. बर्वे ने श्री रामदास आठवले जी को पुन: निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित होने की घोषणा की।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामदास आठवले जी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि पार्टी को गांव गांव तक पहुँचाना पहली प्राथमिकता होगी तथा इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए वृहद स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। श्री रामदास आठवले जी ने कहा कि झुग्गी झोपड़ी के निवासियों को पक्का मकान सहित मूलभूत सुविधाओं की प्राप्ति के लिए आरपीआई द्वारा देशव्यापी आंदोलन चलाया जाएगा। श्री रामदास आठवले जी ने कहा की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को भारत सरकार के मंत्रिमंडल में आरपीआई को सम्मिलित किए जाने पर पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ। उन्होंने आरपीआई कार्यकर्ताओं व सभी पदाधिकारियों को पुन: राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर निर्वाचित किए जाने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी के संघर्ष व परिश्रम से ही मुझे यशस्वी प्रधानमंत्री मा. श्री नरेन्द्र मोदी जी व गृहमंत्री मा. अमित शाह जी के साथ जनसेवा का उत्तरदायित्व मिला है। इसके माध्यम से अनुसूचित जाति, जनजाति, किसान, युवाओं व महिलाओं को रोजगार देने के लिए सहकारिता व केन्द्र सरकार की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से अंतिम व्यक्ति के आर्थिक सशक्तिकरण सहित सामाजिक न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
श्री रामदास आठवले जी ने कार्यकारिणी की बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों से आवाह्न करते हुए कहा कि अपने प्रदेश, अपने जिले, अपने क्षेत्र की स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए आरपीआई के नेतृत्व में सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़कर आमजन मानस का विश्वास जीतें व संगठन को सशक्त बनाने में प्रतिभागी बनें। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. वेंकट स्वामी जी, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री मा. अविनाश माहतेकर जी सहित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी, दक्षिण भारत, पूर्वोत्तर भारत व उत्तर भारत, मध्य भारत की समितियों के पदाधिकारी, विभिन्न मोर्चों के अध्यक्ष एवं सभी प्रदेशों /केन्द्र शासित प्रदेशों के अध्यक्ष बैठक में उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. रामदास आठवले जी के नेतृत्व में देश के सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में आरपीआई का सशक्त संगठन सक्रिय है और मणिपुर एवं नागालैंड राज्य में आरपीआई को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य स्तरीय राजनैतिक दल की मान्यता प्राप्त है।