साहिबाबाद। एक वृक्ष गुरु के नाम इस संदेश को आत्मसात करते हुए रविवार को श्री प्रेमपुरी आश्रम में एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में सत्संग के उपरांत सांय 5:00 बजे से 6:00 बजे तक सभी शाखा कार्यकर्ताओं, मानव सेवा दल, यूथ सदस्यों एवं अनेक प्रेमी सज्जनों की उपस्थिति में दर्जनों पौधों का रोपण किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महात्मा श्री ज्ञानशब्दानंद जी एवं महात्मा श्री विनयकानंद जी ने की। इस अवसर अनेक प्रकार के फलदार वृक्षों एवं औषधीय वृक्षों का भी रोपण किया गया साथ ही प्रेमपुरी आश्रम के अंतर्गत जितनी भी शाखाएं हैं उन्हें अपने क्षेत्रों में भी वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया साथ ही वृक्ष संरक्षण की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला।
इस सफल आयोजन के लिए श्री प्रेमपुरी आश्रम की प्रबंध समिति ने सभी उपस्थित जनों का आभार प्रकट किया और भविष्य में भी इसी प्रकार के कार्यक्रमों को निरंतर आयोजित करने का संकल्प लिया।