नई दिल्ली। इंटरनेशनल वेलफेयर ह्यूमन राइट फाउंडेशन एवं जस्टिस फोरम ने लाजपतनगर स्थित नेशनल पार्क के लाजपत भवन ऑडिटोरियम में आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में गाजियाबाद के वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन को ‘तिरंगा गौरव’ अवार्ड से सम्मानित किया है। बच्चन को यह सम्मान उनकी उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए इंटरनेशनल ह्यूमन राइट के चेयरमैन व सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. राम अवतार शर्मा, जस्टिस फोरम के डायरेक्टर डॉ. कबीर टाइगर व मुंबई की समाजसेवी श्रुति सिंह द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया।
उल्लेखनीय है कि जितेन्द्र बच्चन करीब 38 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़े हैं। वह ‘दैनिक जागरण‘, ‘पंजाब केसरी‘,‘हिन्दुस्थान समाचार‘ में कई बड़े पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। दो पत्रकार संगठनों के अध्यक्ष भी रहे और वर्तमान में राष्ट्रीय स्वेचछिक संगठन ‘समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया’ के अध्यक्ष हैं। इसके अलावा राजनीति, अपराध और समसामयिक विषयों पर निरन्तर लेखन कर रहे हैं। उन्होंने ‘तिरंगा गौरव अवार्ड’ प्रदान करने के लिए जस्टिस फोरम का आभार जताया है।
कार्यक्रम में ऑल इंडिया पंचायत परिषद के अध्यक्ष बालमीकि सिंह, जनसत्ता (कोलकाता) के पूर्व पत्रकार शंकर जालान, कवियित्री डॉ सीमा गुप्ता व देश-विदेश की कई अन्य प्रतिभाओं को भी उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉक्टरेट की मानद उपाधि एवं तिरंगा गौरव अवार्ड से नवाजा गया। साथ ही रुढ़की के लेखक-शिक्षक संजय वत्स की पुस्तक आईएसबीएन अनुमोदित ‘ज्ञान प्रज्ञा’ का विमोचन किया गया।
सम्मान समारोह में कई प्रदेशों की मौजूद प्रतिभाओं ने देशभक्ति के गीत-संगीत भी प्रस्तुत किए। दिल्ली की होनहार बच्ची 11 वर्षीया प्रियल प्रधान ने संबलपुरी (ओडिशा) और राजस्थान की अनुप्रिया वशिष्ठ ने कत्थक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से रमेश वशिष्ठ, प्रोफेसर संदीप सिंह, बीबी शर्मा, कमलेश चौधरी, श्रीनिवास तिवारी, मयंक जैन आदि गणमान्य उपस्थित रहे।