गाज़ियाबाद,21जून। अनुज गोयल कॉलेज ऑफ लॉ, भोजपुर, मोदीनगर, गाजियाबाद में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है। कॉलेज के अध्यक्ष सीए०(डा०) अनुज गोयल जी ने अपने सन्देश में कहा कि योग एक समग्र उपचार प्रक्रिया है। हमारी कई छोटी-मोटी दिक्कते बिना डॉक्टर के पास गये योग के जरिए कंट्रोल की जा सकती है।

कॉलेज की डायरेक्टर डा० पूनम गोयल ने कहा कि 21 जून उत्तरी गोलार्ध में वर्ष का लम्बा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्धायु बनाता है। योग अनुदेशक श्री रजनीश वत्स जी ने कहा कि योग भारत की प्राचीन परम्परा का एक अमूल्य उपचार है। दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है। मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य है। इसको प्रत्येक व्यक्ति को अपनाना चाहिए।

इस अवसर पर विधि विभाग के छात्र व छात्राए शिक्षक, सुप्रसिद्व चार्टेड एकाउन्टेन्टस व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियो ने योग कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। सफेद टी-शर्ट पहनकर कॉलेज परिसर में सूर्य नमस्कार व अन्य आसन, व्यायाम किये । यह दृश्य बहुत ही मनमोहक लग रहा था। तत्पश्चात सभी को कॉलेज की ओर से जलपान कराया गया। सबके लिए स्वस्थ जीवन की कामना की गयी। बहुत हर्षोल्लास के साथ यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।