गाजियाबाद, 22 फरवरी। स्थानीय नवयुग मार्किट के जेएसबी पार्टी हाल में गौरव भाटी लड़पुरा प्रॉडक्शन हाऊस के बैनर तले न्यू एल्बम साँग 'रोला बहु का' लाँच हुआ। एलबम के साँग की लंन्चिंग के अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोड्यूसर सचिन ढेडा व एक्टर मॉडल राधे गुजर ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्जवलित करके किया।
कार्यक्रम के इस अवसर पर एल्बम सॉन्ग के लीड ऐक्टर गौरव भाटी लडपुरा व लीड एक्ट्रेस पूजा भी उपस्थित रही। एल्बम सॉन्ग ' रोला बहु का ' की लॉन्चिंग के अवसर पर दोनों कलाकारों ने अपनी जबरदस्त परफॉरमेंस देकर सभी का मन मोह लिया। एल्बम सॉग रोला बहु का गीत को अपनी मधूर आवाज से संजोया है निपुन छायसेवाला व गौरव भाटी ने और गीत को निर्देशित किया। गौरव भाटी बड़पुरा ने व साथ ही साथ इस गीत के गीतकार भी खुद गौरव भाटी लड़पुरा हैं। गाने को संगीत से संजोया है गौरव ने।
कार्यक्रम में मंच का संचालन रेडियो टीवी एंकर राम यादव व हिमांशु ने किया।
एल्बम लॉन्चिंग के इस अवसर पर प्रडूसर सचिन ढेड़ा ने सभी कलाकारों व अतिथियों को फ्लॉवर बुके व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
रोला बहु का लॉन्चिंग के इस अवसर पर अति विशिष्ट अतिथियों के रूप में अमित वर्मा, शशांक सिंह, संजय राणा, अमित गर्ग, नेहा ऑफिशियल,राहुल भाटी, जोगिन, बाई. बी. गूजर, हर्ष भाटी व अंकित वालिया उपस्थित रहे।
अति विशिष्ट अतिथियों के रूप में अरशद खान, अंजू शर्मा, रेखा कश्यप, अन्नू तोमर व दिया यादव आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का इवेंट मैंनेजमेंट ए - वन म्यूजिक ऐन्टरटेनमेन्ट द्वारा किया गया। एलबम सॉन्ग की लॉचिंग के अवसर पर प्रडूसर सचिन ढेड़ा द्वारा अग्रिम रूप से सभी उपस्थित जनमानस व कलाकारों का आभार व्यक्त करते हुए महाशिवरात्रि व होली की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी व जल्द ही आने वाले दिनों में कई नवोदित कलाकारों के साथ और भी कई गाने लाँच करेंगें। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूजा यादव का सराहनीय योगदान रहा।