गाज़ियाबाद। शिवशक्ती धाम डासना के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि जिस प्रकार गाजियाबाद में जिहादियों के मनसूबे लगातार बढ़ते जा रहे है और वो लगातार हमारी बच्चियों को निशाना बना रहे, उसमे गाजियाबाद की पुलिस भूमिका स्पष्ट रूप से जिहादियों के साथ नजर रही है।यदि ऐसा ही चलता रहा तो बेटियों का घर से निकलना दुर्भर हो जाएगा। गाजियाबाद पुलिस टारगेट करके हिंदूवादियों पर ही कार्यवाही कर रही है।ऐसे में सभी हिंदूवादियों को एक साथ बैठकर आगे की रणनीति तय करनी होगी।उन्होंने कहा कि यदि पुलिस अपना कार्य निष्पक्षता से नही करती तो सारे मामलों की फ़ाइल लेकर में खुद योगी के दरबार मे जाऊँगा।
वही अनिल यादव (छोटे नरसिंहानंद) ने बताया कि 8 सितम्बर दिन रविवार को सुबह 10:30 बजे शिवशक्ती धाम डासना में गाजियाबाद के सभी हिंदूवादी संगठनों की एक बैठक महाराज जी के नेतृत्व में बुलाई गई है,जिसमे सभी हिन्दूवादी निरंकुश पुलिस प्रशासन के द्वारा हो रहे अत्याचार और जिहादी प्रेम व प्रभाव के खिलाप एक बड़े आंदोलन की रणनीति तैयार करेंगे।बैठक में तमाम ऐसे मामलों पर चर्चा होगी जिसमें पुलिस द्वारा हिंदूवादियों पर कार्यवाही हुई है या जिहादियों को प्रभाव वस छोड़ कर पीड़ितो पर कार्यवाही हुई हो।कोशिस रहेगी कि ऐसे सारे मामले योगी जी तक पहुचाये जाए।उन्होंने कहा गाजियाबाद प्रसाशन की कुदृष्टि केवल हिंदूवादियों पर गड़ी हुई है और जिहादियों पर कृपा बरसा रही है।