गाजियाबाद। नवयुग मार्किट स्थित उड़प्पी होटल में आयोजित एक प्रेसवार्ता में 'धर्म स्थापना संघ' ने सुल्लामल रामलीला समिति द्वारा मेले के आयोजन के ठेके गैर-हिन्दू ठेकेदारों को देने पर विरोध जताया है। संघ के संयोजक उपेन्द्र गोयल ने प्रेसवार्ता में कहा कि यह अभियान सिर्फ एक समिति तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि सभी रामलीलाओं को प्रभावित करेगा।
उपेन्द्र गोयल ने बताया कि समिति द्वारा उन्हें बताया गया कि ठेके वर्षों से इसी प्रथा के अनुसार दिए जाते हैं और अधिक पैसे देने वाले ठेकेदार गैर-हिन्दू होते हैं। उन्होंने इस उत्तर पर असंतोष प्रकट करते हुए कहा कि रामलीला समितियां इवेंट मैनेजमेंट कंपनियां नहीं हैं, और उन्हें धार्मिक आयोजनों पर अधिक ध्यान देना चाहिए।
संघ ने हिन्दू व्यापारियों से अपील की है कि वे अपने प्रतिष्ठानों पर बड़ा 'ओम' लिखवाएं ताकि धार्मिक संवेदनाओं को प्रोत्साहित किया जा सके। फिलहाल, 14 सितम्बर को प्रस्तावित प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया है, और रामलीला समिति द्वारा लिखित आश्वासन प्राप्त हुआ है कि ठेके गैर-हिन्दू ठेकेदारों को नहीं दिए गए हैं।
प्रेसवार्ता में आदेश कोरी, रविदत्त कौशिक, मनुराज कौशिक, के जी सिंह, दीपक अग्रवाल, लेखराज, पंकज और मूलचंद शर्मा भी मौजूद थे।