गाजियाबाद (सुशील कुमार शर्मा)। रविवार दिनांक 25 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर आर्य समाज मंदिर,पुराना नवयुग मार्केट में आस-पास की झुग्गियों में रह रहे बच्चों को एकत्रित कर यज्ञ कराया गया।
उन बच्चों ने नृत्य व कृष्ण जी के जीवन पर आधारित नाटक प्रस्तुत किए । राकेश शर्मा योग गुरु व अश्विनी बत्रा ,मंत्री -आर्य समाज ने बच्चों को यज्ञ कराया । राजेंद्र अग्रवाल प्रधान ने बच्चों को देश भक्ति गीत व उद्बोधन देकर देश प्रेम के प्रति जागरूक किया । तदुपरांत प्रसाद भोजन वितरित कर कार्य- क्रम का समापन किया।