गाजियाबाद ( सुशील कुमार शर्मा)। "ममता की छांव सेवा ट्रस्ट ( पंजी.)" द्वारा संत रविदास कालोनी, पुराना विजय नगर में संचालित "इन्दू शिशु विद्या सदन" स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का 78 वां वर्ष उल्लास से मनाया गया । जिसमें अतिथि के रूप में ट्स्ट के कोषाध्यक्ष एम. एल. त्रिपाठी, संरक्षक स्वरुप नारायण, स्कूल समिति के प्रबन्धक राज कुमार आर्य, ट्रस्ट के महामंत्री आमोद कपूर ,संरक्षक मुन्नीलाल बरनवाल मीडिया प्रभारी सुशील कुमार शर्मा ,बालकिशन कुकरेजा, कार्यालय प्रमुख बी. डी. सागर स्कूल के शिक्षक एस. के. उपाध्याय ने मिलकर ध्वजारोहण किया और उसके पश्चात भारत माता की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित करके पुष्प अर्पित किए।
सभी अतिथियों ने अपने आशीर्वचन के रूप में बच्चों को कुछ अच्छी आदतें अपनाने के लिए कहा । राज कुमारआर्य ने कहा कि बच्चों को संयम और नियम का पालन करना चाहिए जिससे वह भविष्य में आगे बढ़ सके । इसके पश्चात स्कूल के बच्चों में कुछ रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये ।
सरस्वती वंदना- निशा, नैना, गुनगुन और आंचल ने, गायत्री मंत्र रितु और अरुण ने,शिवम ,विराट, अभय और प्रिंस ने कविताएं सुनाई। खुशी और प्रतिज्ञा ने "दिल है हिंदुस्तानी" गाने पर डांस करके दिखाया । आशीष ,अंकुश और पलक ने "तेरी मिट्टी में मिल जावा" गाने पर डांस किया । "हम नन्हे मुन्ने बच्चे हैं" पर सृष्टि ने डांस किया। "सुनो गौर से दुनिया वालों" पर चंचल ने डांस किया । "मेरे ओ देश मेरे तेरी शान" पर रिया और लक्ष्मी ने डांस किया । "देश रंगीला" पर प्राची और लक्ष्मी ने डांस किया ।
ट्स्ट की उपाध्यक्ष मंजू त्रिपाठी व सुधा रानी, सह-प्रबन्धक अर्चना शर्मा , ट्रस्ट की सचिव और स्कूल की प्रधानाचार्या सीमा शर्मा, शिक्षक राजेश सिंह व आयुष कुमार ,शिक्षिका मंजू मल्होत्रा गीता रानी, प्रिया सेठी और हेमलता कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कक्षा नर्सरी से 5 वीं तक के सभी 105 बच्चों को स्कूल की यूनिफॉर्म दी गई। यूनिफॉर्म का प्रबंध संरक्षक मुन्नीलाल बरनवाल,उपाध्यक्ष श्याम बाबू,अजय चौहान और कोषाध्यक्ष एम.एल.त्रिपाठी द्वारा किया गया।