बांग्लादेश में हिंदूओं के साथ हुई हिंसा के विरोध में प्रदर्शन कर मार्च निकाला

 ग़ाज़ियाबाद। बंगलादेश में चल रहे हिंदुओ का नरसंहार मंदिरों को खंडन करना कड़ा निंदनीय है इस हरकत से समस्त सनातनी हिंदुओ के सम्मान को हानि पहुंची है। इसी प्रकरण को ध्यान में रखते हुए हमारे सनातनी हिंदू परिवार जो बंगला देश में मुसलमानो द्वारा मारे और उनकी आबरु छीनी गई इसके विरोध में लाजपत नगर मंदिर संगठन के द्वारा आज18 अगस्त दिन रविवार विशाल शांति  मार्च निकाला गया। इस मार्च में स्थानीय महिलाओं ने बढ़ चढ़ के अपना विरोध जताया और कहा कि यदि जरूरत हुई तो हम बांग्लादेश तक जायेंगे। 

 कार्यक्रम लाजपत नगर मन्दिर संगठन के द्वारा आयोजित किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।