गाजियाबाद। जीपीए ने आज एक बार फिर गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चो को आरटीई के तहत शिक्षा का अधिकार दिलाने के लिये जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर हल्ला बोल दिया। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा आज लांगभाग 4 घंटे तक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की तालाबंदी की गई। जिसके बाद भारी पुलिस बल पहुंच गया । लेकिन जीपीए किसी भी अधिकारी के दबाव में नहीं आई।
गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी और सचिव अनिल सिंह ने बताया की मार्च माह से प्रारंभ हुई आरटीई के तहत चार चरणों की लाटरी में लगभग 6200 बच्चो को चयन हुआ था लेकिन 5 महीने बाद भी अभिभावक अपने बच्चो के दाखिलों के लिए स्कूल और अधिकारियो के चक्कर काट रहे है। गाजियाबाद के श्रीराम यूनिवर्सल स्कूल,लोनी, सेंट थॉमस स्कूल,लोनी , ग्रीन फील्ड स्कूल, गोविंदपुरम, डीपीएस स्कूल सिद्धार्थ विहार, गाजियाबाद, पब्लिक स्कूल नेहरू नगर, सन वैली स्कूल, वैशाली , सेंट जेवियर्स स्कूल, राजनगर एक्सटेंशन, गुरुकुल स्कूल , क्रॉसिंग जैसे अनेकों स्कूल अभिभावकों को अपने यहां सीटे फुल होने की बात कह लौटा रहे है।
इतना ही नही स्कूल प्रबंधन का कहना है कि उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को लिखित में दे दिया है, इससे साफ जाहिर होता है की शिक्षा विभाग के अधिकारियो द्वारा स्कूल मैपिंग और 25% सीटो का निर्धारण ठीक प्रकार से नही किया गया है इससे जिला बेसिक शिक्षा विभाग के कुछ अधिकारी और स्कूल प्रबंधन की मिली भगत का भी अंदेशा प्रतीत होता है। अभी दो महीने पहले भी जीपीए द्वारा आरटीई के दाखिलों में धांधली की बात उठाई गई थी जिसका पत्र महानिदेशक स्कूल शिक्षा को भी भेजा गया। अब इस धांधली की परते धीरे धीरे खुलनी शुरु हो गई है। जीपीए लगातार आरटीई के बच्चो के दाखिलों के लिए संघर्ष कर रही है जिसका उदाहरण हमने उत्तम पर 6 दिन के धरने के रूप में देखा जीपीए के संरक्षक सत्यपाल चौधरी का कहना है कि आज एक बार फिर हम अभिभावकों के बच्चो के दाखिलों के लिए बीएसए कार्यालय पर हल्ला बोला है, इन सभी आरटीई के बच्चो के दाखिले कराने की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार और जिला बेसिक शिक्षा विभाग की है, सीटे फुल होने से हमे कोई मतलब नहीं जब इन बच्चो को स्कूलों में दाखिले के लिए पत्र जारी किए गए है तो इन सभी के दाखिले हर हालत में किए जाने चाहिये।
गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन किसी भी बच्चे को शिक्षा के अधिकार से वंचित नहीं होने देगी और हम चेतावनी देते है की अगर इन बच्चो के दाखिले जल्द से जल्द सुनिश्चित कराए गए तो अगला धरना जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर होगा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा दो दिन का समय मांगा गया है और कहा गया है की में खुद बच्चो के दाखिले कराने स्कूल जाऊंगा। इस मौके पर सत्यपाल चौधरी अनिल सिंह, धर्मेंद्र यादव , कौशल ठाकुर, नरेश कुमार , राहुल कुमार सहाय , विकास मावी , नीलम कुमारी , पूजा मिश्रा, प्रदीप , राजन मावी , राहुल कुमार, गोपाल कृष्ण , रिंकू मावी , अनिल कुमार , आकांक्षा , रवि कुमार , विनोद , राजा आदि शामिल रहे।