इरोज़ सम्पूर्णम सोसायटी में धूमधाम से मनाया गया, 78वां स्वतंत्रता दिवस

 ग्रेटर नोएडा ( सुशील कुमार शर्मा)। इरोज सम्पूर्णम सोसायटी के अध्यक्ष दीपांकर कुमार ने स्वतंत्रता दिवस पर चौथी बार सोसायटी में  झंडा फहराया । समारोह में उपाध्यक्ष नवनीत जुनेजा, सेक्रेटरी सरिता तिवारी, कोषाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार साहनी एवं अन्य कार्यकारी सदस्य व सोसायटी के पुरूष व महिलाएं शामिल हुए।

 सोसायटी में झंडा फहराने के बाद राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी दी गई, और सुरक्षाकर्मीयो द्वारा परेड की गई. सोसायटी के नन्हे-नन्हे बच्चों ने देशभक्ति के गीतों पर नृत्य किया और देशभक्ति के गीत भी गाए  बच्चों ने वीर भगत सिंह, चंद्र शेखर आजाद, नेता जी सुभाष चंद्र बोस और रानी लक्ष्मी बाई की वेशभूषा में आकर कार्यक्रम को और भी भव्य बनाया। इसके बाद सोसायटी के सिक्योरिटी गार्ड्स और अन्य कर्मियों को पुरस्कृत किया गया। 

आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल सभी बच्चों व निवासियों को लड्डू का प्रसाद दिया गया।अंत में भारत माता की जय, वंदे मातरम और जय हिंद के नारे लगाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।