दिमागी बुखार एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों से बचाव रोकथाम एवं उपचार के संबंध में पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित कराई गई

गाज़ियाबाद। श्री हंस इंटर कॉलेज मुरादनगर में दिमागी बुखार एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों से बचाव रोकथाम एवं उपचार के संबंध में पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित कराई गई । 

जिसमें लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। बच्चों ने अपने मन की भावनाओ रंगो एवं तूलिका से सुंदर पोस्टरों का निर्माण किया। जिसमें मच्छरों से होने वाले रोग ,रोकथाम, डेंगू से बचाव, दूषित जल से होने वाली बीमारी, जल जनित रोगों से बचाव एवं उपचार आदि विषयों को चित्रित किया । यह पोस्टर प्रतियोगिता कला अध्यापक व एनसीसी ऑफिसर डॉक्टर अमित कुमार के निर्देशन में कराई गई । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित किया व बताया कि संक्रामक जल जनित रोग की रोक थाम संक्रामक जल जनित रोग के संचरण से बचने के लिए अपने हाथ धोएं तथा मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी लगाकर सोए। अपने घर व आसपास पानी इकट्ठा न होने दे। साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। तभी आप स्वस्थ रह सकते हैं ।पोस्टर प्रतियोगिता में शिफा व अनस ने प्रथम स्थान , अक्सा रानी ने द्वितीय स्थान व अफीफा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ठीक उसी प्रकार सीनियर वर्ग में हस्बी सैफी व सोनिया ने प्रथम स्थान , ईशा कौशिक व मोनिका ने द्वितीय स्थान, तनु व सानिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार, कला अध्यापक व एनसीसी ऑफिसर डॉक्टर अमित कुमार ,कल्पना आनंद, रविंद्र कुमार अखिलेश कुमार, राजकुमार, सुनील कुमार यादव, रीना ,कुसुम, रोबिन कुमार ,जयंती मठपाल, शेष प्रताप, पारुल अग्रवाल ,संजीव कुमार ,पुलकित अग्रवाल ,सोनम सिंह ,शिखा चौधरी, रितिका सिंह, चंदा यादव, रामकुमार शर्मा, प्रमोद कुमार ,सुनील कुमार ,सुमित कुमार, सुनील चौधरी,ताज मोहम्मद ,शिवकुमार ,मोहम्मद अशफाक ,रिंकेश कुमार ,सचिन कुमार विकास त्यागी ,हेमलता शर्मा ,नीलम शर्मा, वर्षा , चंचल, पूजा शर्मा , आजाद आदि लोग उपस्थित थे।