गाज़ियाबाद। गंगनहर स्थित श्री हंस इंटर कॉलेज मुरादनगर में वर्ल्ड यूथ स्किल डे बड़ी धूमधाम से मनाया गया। 35 यूपी बटालियन एनसीसी मोदीनगर के कमान अधिकारी कर्नल पी०के० सिंह व एडम अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल रामपाल दहिया के आदेश अनुसार श्री हंस इंटर कॉलेज मुरादनगर में वर्ल्ड यूथ स्किल डे के तहत यूपी डेवलपमेंट मिशन पर सेमिनार आयोजित की गई।
जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार एनसीसी ऑफिसर डॉक्टर अमित कुमार ने सभी एनसीसी कैडेट को कौशल विकास योजना की जानकारी देते हुए बताया कि कौशल विकास योजना उन लोगों के लिए विशेष रूप से उपयोगी है। जिन्होंने काम या अन्य अनुभवों के माध्यम से कौशल और ज्ञान प्राप्त किया है। लेकिन जिनके पास इसे दिखाने के लिए औपचारिक योग्यता नहीं है। यह उन्हें अपने कौशल और ज्ञान के लिए मान्यता प्राप्त करने और अपने करियर की संभावनाओं को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है।
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन योजना के अंतर्गत युवाओं को फैशन, डिजाइनिंग ,मोटर वाहन ,कंप्यूटर इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रीशियन, ब्यूटीशियन, हेल्थ केयर आदि में प्रशिक्षित किया जाता है।प्रोग्राम में एनसीसी कैडेट ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार , डॉक्टर अमित कुमार, नायब सूबेदार सरदार सिंह एव विद्यालय के समस्त अध्यापक गण एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।