श्री हंस इंटर का० में एन० सी० सी० कैडेट ने विद्यालय प्रांगण में साफ-सफाई की

गाज़ियाबाद। श्री हंस इंटर कालेज मुरादनगर में एन० सी० सी० कैडेट ने विद्यालय प्रांगण में साफ-सफाई की तथा विद्यालय में कूलर , कूलर वाटर कूलर, गमलो आदि में जमा जल एंव पानी की टंकी, शौचालय साफ कराया गया तथा परिसर की साफ सफाई करायी गयी। 

यह कार्यक्रम जुलाई 2024 में प्रस्तावित विशेष संचारी रोग नियंत्रण एंव दस्तक अभियान के अन्तर्गत जिला विद्यालय निरीक्षक गा० बाद एवं 35 यू ० पी० बटालियन NCC मोदीनगर के कमान अधिकारी कर्नल पी० के० सिंह, एडम आफिसर ले० कर्नल रामपाल दहिया के आदेशानुसार कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे एन० सी० सी० कैडिट व छात्र-छात्राओ ने साफ-सफाई अभियान मे बढ चढकर हिस्सा लिया तथा विद्यालय प्रांगण को साफ व स्वच्छ बनाकर कार्यक्रम को मूर्त रूप प्रदान किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार व एन० सी० सी० आफिसर डा० अमित कुमार ने सभी छात्र - छात्राओ को संचारी रोगों के विषय पर संबोधित किया व बताया कि संचारी रोग वह बीमारी है जो लोगो या जानवरों के बीच फैलती हैं। लोग कभी- कभी संचारी रोगो को "संक्रामक " या "संचारी" रोग कहते हैं। बैक्टीरिया, वायरस, कवक और प्रोटोजोआ सहित रोगजनक संक्रामक रोगो का कारण बनते हैं। संचारी रोग शारीरिक तरल पदार्थ, मच्छर के काटने, दूषित जल आदि से फैलते हैं। हमे संचारी रोग से बचने के लिये साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखना चाहिये, बार- बार हाथ धोना चाहिये। खराब खाना खाने से बचना चाहिये। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिये। तभी हम संचारी रोग से बच सकते है। तथा अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार शर्मा एन० सी० सी० आफिसर डा० अमित कुमार, सूबेदार मेजर राजेन्द्र सिंह, सरदार सिंह ,रविन्द्र कुमार, अखलेश कुमार, राजकुमार, संजीव कुमार, रोबिन, जयन्ती मठपाल,  सुनील शर्मा, रामकुमार शर्मा, प्रमोद कुमार, सुमित कुमार, ताज मौ, शिव कुमार, रिंकेश कुमार, सुनील चौ०, सचिन कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।