गाज़ियाबाद। शिव शक्ति धाम डासना के मुख्य प्रबंधक और प्रवक्ता छोटे नरसिंहानंद अनिल यादव के बेटे के वेव सिटी क्षेत्र में अपहरण का प्रयास किया गया। कुश्ती का अभ्यास कर लौट रहे उनके 14 वर्षीय बेटे को दो बाइक सवारों ने पता पूछने के बहाने रोका और फिर उसे जबरन बाइक पर बैठाने का प्रयास किया। इस दौरान बेटे का एक दोस्त मौके पर पहुंच गया और दोनों ने शोर मचा दिया, जिसके बाद बाइक सवार मौके से भाग निकले। छोटे नरसिंहानंद ने मामले को लेकर वेव सिटी थाने में तहरीर दी है।
हिन्दूवादी नेता और शिव शक्ति धाम डासना के मुख्य प्रबंधक छोटे नरसिंहानंद अनिल यादव ने देश विरोधी इस्लामिक गतिविधियों का विरोध करते हैं। जिसके कारण वह कई इस्लामिक संगठनों के निशाने पर भी हैं। छोटे नरसिंहानंद अनिल यादव और उनके गुरु महामंडलेश्वर और शिव शक्ति धाम डासना के मुख्य पीठाधीश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज को कई बार धमकियां भी मिल चुकी हैं। अनिल यादव के अनुसार शनिवार को उनका बेटा पार्थ यादव (14) जगदीश पहलवान कुश्ती अकादमी से प्रैक्टिस करके वापस घर लौट रहा था। इस दौरान रास्ते में उसे बाइक सवार दो युवकों ने पार्थ को रोक लिया और एक पहलवान के बारे में पूछने लगे। इसलिए उसने बता किया। इसके बाद बदमाश जबरन पार्थ को बाइक पर बैठाने का प्रयास करने लगे। इस दौरान पार्थ का एक सहपाठी भी मौके पर पहुंच गया। दोनों ने शोर मचा दिया, जिसके बाद बाइक सवार बदमाश वहां से फरार हो गए। अनिल यादव ने संदेह जताया है कि उनके बेटे का अपहरण करने का प्रयास उनके इस्लामिक शत्रुओं ने किया है। अनिल यादव ने इस मामले में वेव सिटी थाने में तहरीर दी है और बेटे के अपहरण का प्रयास करने वालों की तलाश करके उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है।