गाजियाबाद,(पवन शर्मा)। मुरादनगर विद्यानसभा क्षेत्रीय विधायक अजीत पाल त्यागी जी का जन्मदिन वार्ड 53 के पार्षद प्रतिनिधी राजकुमार (राजू ) व मंजीत त्यागी ने संजय नगर के सेक्टर 23 में स्थानीय सफाई कर्मचारियों के साथ केक काटकर सभी का मुँह मीठा कराया साथ ही सभी सफाईकर्मियों को ड्रेस भी वितरण की।
क्षेत्र के यशस्वी विधायक अजीत पाल त्यागी जी को इस पुनीत कार्य के माध्यम से जन्मदिन की बहुत-बहुत हार्दिक बधाई दी गई ।
इस अवसर पार्षदपति, एवं सहयोगी राकेश चौधरी व सभी सफाईकर्मी उपस्थित रहे।