गाजियाबाद। भीषण गर्मी में राहगीरों कों राहत प्रदान करने के लिए आज जी टी रोड स्थित शम्भु दयाल इंटर कॉलेज, गाजियाबाद के मुख्य प्रवेश द्वार पर देवेन्द्र कुमार, प्रधानाचार्य एंव मुख्यायुक्त- भारत स्काउट एण्ड गाइड गाजियाबाद के द्वारा रोड़ पर छबिल लगाकर आने-जाने वाले लोगों को ठंडा मीठा पानी वितरित किया गया।
ठंडे मीठे पानी का छबिल लगाकर राहगीरों को राहत प्रदान की