दहेज हत्या के आरोप में ससुरालवालों के खिलाफ परिजनो ने वाल्मिकी कालोनी निवासियों के साथ किया कैंडलमार्च

गाजियाबाद। स्थानीय पटेल मार्ग स्थित वाल्मीकि समाज की सुंदर  जीनवाल की पुत्री सिमरन जिसकी शादी अभी लगभग चार माह पहले हुई थी मेरठ जागृति विहार ससुराल वालों ने दहेज के कारण उसकी हत्या कर उसके फांसी पर लटका दिया।

 ससुराल वालों ने पुलिस से मिली भगत कर मोटी रकम देकर अपने राजनीतिक पहुंच के चलते सास ससुर को थाना पुलिस द्वारा कच्ची जमानत पर छोड़ दिया गया, इसके विरोध में कल बाल्मीकि कॉलोनी पटेल मार्ग के वार्ड नंबर 19 के निवासियों द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया। 

जिसे नवयुग मार्केट स्थित दुर्गा भाभी चौक पर जाकर समाप्त किया गया। कैंडल मार्च में लोकेश मराठा अंजलि मराठा अमित लक्कड़ प्रदीप मचल सुंदर जीनवाल और उसका परिवार आजाद वाल्मीकि मोहित सूद देवेंद्र अनिल तुषार के साथ  प्रदीप चौहान मंजू ,रेखा ,माया,गुड़िया अनमोल और राहुल आदि सहित भारी संख्या में शामिल रहे।