गायत्री जयंती के अवसर पर पांच कुंडीय यज्ञ का आयोजन

मुरादनगर(मनीष गोयल)। गंगा दशहरा व गायत्री जयंती के अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ में पांच कुंडीय यज्ञ का आयोजन तथा प्रसाद वितरण किया गया। 

इस अवसर पर अमरीश गोयल ने कहा कि गंगा दशहरा का हमारी संस्कृति में अत्यंत महत्व है और इसी दिन माता गायत्री की भी जयंती मनाई जाती है। वातावरण को स्वच्छ बनाने एवं लोगों में यज्ञ के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य शक्तिपीठ पर पांच कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया गया है। हरकरण बंसल ने यज्ञ संपन्न कराया। यज्ञ के पश्चात प्रसाद वितरण एवं मीठे जल की सेवा की गई।

इस अवसर पर रामकिशन बंधु, वासुदेव गुप्ता, सुशील गोयल, राजेष गोयल, शिवकुमार गुप्ता, कृष्णावतार अग्रवाल, राजकुमार गोयल, उमेश कुमार, अनिल गोयल, बलराम अग्रवाल, नरेश गुप्ता, प्रवीन सिंहल, विनोद सोनी, प्रमोद गोयल आदि लोग उपस्थित रहे। 

नगर में कई स्थानों पर मीठे जल की छबील व भण्डारों का आयोजन किया गया। 

मोहनराम मदिंर के स्थापना दिवस पर मदिंर में यज्ञ व पूजा अर्चना के बाद विषाल भण्डारे का आयोजन किया गया। विजय मण्डी के सामने योगेन्द्र गुप्ता लिली ने साथियो के साथ मीठे जल की छबील लगायी। टंकी रोड के निकट अकिंत सिंहल, अकिंत कंसल, दीपक गोयल, ललित गोयल, मोनू गुप्ता, प्रदीप कुमार आदि ने भी मीठे जल की छबील लगायी।