'जय बालाजी मन्दिर' में श्री हनुमान कथा का भव्य आयोजन

गाजियाबाद,(पवन शर्मा)। संजय नगर, सेक्टर 23 के 'जय बाला जी मन्दिर' में पांच दिवसीय भव्य श्री हनुमान जी की कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कथा व्यास पूज्य श्री अरविंद ओझा जी मंदिर में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को श्री हुनमान जी की भक्ति व सेवा का उदहारण देते हुऐ प्रभु श्री राम जी की भक्ति के लिए प्रेरित कर रहें हैं।

कथा में सेकणों की संख्या में आये हुऐ राम भक्तों ने श्री व्यास जी को बहुत प्रेम पूर्वक एवं एकाग्र होकर सुना व भजन कीर्तन का भरपूर आनंद लिया।

इस शुभ अवसर पर पूज्य व्यास जी ने कथा में आये गणमान्य श्री विनोद राघव, श्री आनंद आर्य, श्री सुमन आर्य, श्री देशबंदू गोयल, श्री प्रदीप गर्ग, श्री हरीश पंडित, श्री भानू प्रताप शिशोदिया एवं न्यूज़ संवाददाता पवन शर्मा का तुलसी की माला व पटका पहना कर स्वागत किया साथ ही प्रशाद देकर आशीर्वाद दिया।

कथा में मुख्य यजमान श्री सुरेश जी अनवरपुर, राजकुमार राजू पार्षदपति, देशबन्धु गुप्ता जी के द्वारा व्यास जी का पूजन किया गया। कथा में श्री राजीव धीर , राकेश कुमार, सुनील तिवारी, प्रमेंद्र त्रिपाठी, विजय कोरी, रणवीर जी, प्रदीप गर्ग, रामवीर जी, विनय सिंघल एवं समस्त आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।