गाज़ियाबाद। कहते हैं जब कोई बच्चा अपने प्रतिभा के कारण इनाम पाकर सम्मानित होता है, तब उसके माता-पिता व परिवार के लोग ही नहीं, बल्कि जनपद के लोग भी अपने आप को सम्मानित महसूस करते हैं। यह तो एक प्रतिभा की बात है चाहे वह शिक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करना हो या किसी खेल में अपने प्रतिभा का लोहा मनवाना हो लेकिन अगर कोई बच्चा एक क्षेत्र में ही नहीं बल्कि शिक्षा के साथ-साथ कराटे,कवि, लेखन,गणना,आर्ट, ढोलक व नृत्य में भी अपनी कुशल प्रतिभा का प्रदर्शन करें तो उस बच्चे के विषय में क्या कहा जाएगा?
ऐसी ही एक बच्ची जो होली चाइल्ड स्कूल, गाजियाबाद में कक्षा 4 की विद्यार्थी है जो हमेशा प्रथम स्थान प्राप्त करती है। जिसका नाम कु. लावन्या शर्मा है। लावन्या ने शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया है। लावन्या ने 5 वर्ष की उम्र में टेबल बुक के लेखन का खिताब पाकर यंगेस्ट बुक ऑथर व यंगेस्ट ब्लैक बेल्ट होल्डर में सम्मानित होकर दो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाये तथा चाइल्ड प्राडजी अवार्ड,वंडर चाइल्ड अवार्ड भी प्राप्त किया।
लावन्या ने अबेकस में भी नेशनल चैंपियनशिप कई बार जीतकर नाम रौशन किया। लावन्या अबेकस में ग्रेजुएट है।
लावन्या को अब तक लगभग 300 अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है, जिसमें 48 ट्रॉफी, 63 गोल्ड, ग्यारह सिल्वर, 4 ब्रांज व अन्य प्रशस्ति पत्र शामिल हैं।
कु. लावन्या की माता जी श्रीमती प्रतीक्षा शर्मा व पिता श्री मोहित शर्मा व परिवार के सभी सदस्य लावन्या की प्रतिभा से गौरांवित है,साथ ही साथ जनपद के भी काफी लोग लावन्या की प्रतिभा की सराहना करते हैं। लावन्या एक कुशल वक्ता के साथ-साथ नृत्य व गायन का भी शौक रखती है, नृत्य भी भारतीय संस्कृति व भारतीय परंपरा संगत है। गोवा में भी बेस्ट फाइटर के इनाम से भी लावन्या को सम्मानित किया गया है।
इस अवसर पर लावन्या के माता-पिता ने कहा कि सभी माता-पिता चाहते हैं कि हमारे बच्चे भी प्रतिभाशाली बने यह केवल चाहने से नहीं होता, बल्कि बच्चों के साथ-साथ माता-पिता को इसमें अपनी भागीदारी निभानी होती है। उन्होंने आगे कहा कि लावन्या की प्रतिभा को निखारने में उसके स्कूल की शिक्षिकाओं,शिक्षकों व कराटे टीचर श्री राजीव मुंडेवाल जी के साथ-साथ लावन्या के हिंडन कराटे एकेडमी के कोच श्री सचिन त्यागी जी का भी सराहनीय सहयोग है।
हाल ही में 22 जून को 8 वर्षीय लावन्या ने काठमांडू (नेपाल) इंडो - नेपाल कराटे चैंपियनशिप में 12 वर्षीय लड़की को हराकर गोल्ड मेडल लेकर भारत का झंडा फहराया इससे जनपद का ही नहीं बल्कि अपने भारतवर्ष का भी नाम रोशन किया है।
लावन्या जब नेपाल से गोल्ड मैडल लेकर सेक्टर 23, संजय नगर आयी तो उसकी नानी श्रीमती कमलेश शर्मा (सामाजिक कार्यकर्ता), (मौसी) प्रतिज्ञा शर्मा, (मामा) निक्की शर्मा सहित स्थानीय लोगों ने ढोल, तासे बजाकर लावन्या को सम्मानित कर अपना आशीर्वाद दिया।
आनन्द धारा समाचार पत्र की तरफ से लावण्या शर्मा को ढेरों आशीर्वाद देते हुए उनके माता-पिता को बहुत-बहुत शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं।