नमो गंगे के कार्यक्रम में आयुष मंत्रालय, विश्व विद्यालयों के कुलपति कंपनियों के प्रतिनिधि कर रहे प्रतिभाग

नई दिल्ली। नमो गंगे ट्रस्ट के द्वारा आगामी 14-16 जून 2024 को दिल्ली के प्रगति मैदान में तीन दिवसीय इंटरनेशनल हेल्थ एंड वेलनेस एक्सपो के सातवें संस्करण का शुभारंभ किया जा रहा है। जिसमें आयुष मंत्रालय के साथ ही विश्व विद्यालयों के कुलपति प्रोफेसर कंपनियों के प्रतिनिधि व छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं। 

 नमो गंगे के चेयेरमैन ने हमारे संवाद दाता से विशेष वार्ता में बताया कि नमो गंगे भारतीय चिकित्सा पद्धति आयुष के प्रचार प्रसार के लिए विगत कई वर्षो से लगातार कार्य कर रही है व संस्था के द्वारा आगामी 14-16 जून 2024 को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 7वें इंटरनेशनल हेल्थ एंड वेलनेस एक्सपो- 2024 का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में देश के प्रमुख आयुर्वेद विश्व विद्यालयों के कुलपति प्रोफेसर व छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे इस के साथ ही आयुर्वेद की प्रमुख कंपनियों के प्रतिनिधि भी प्रतिभाग कर रहे हैं। इसके साथ ही नमो गंगे द्वारा सभी आम जनों के लिए हेल्थ कैंप भी लगाया जा रहा है जो कि पूरी तरह से निः शुल्क रहने वाला है।