गाज़ियाबाद। मैनपुरी में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पर हुए जघन्य कृत्य के विरोध में क्षत्रिय समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर अपर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि मैनपुरी शहर में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पर कुछ अराजक तत्वों द्वारा जो अपमानजनक कृत्य किया गया है। उसका अखिल भारतीय क्षत्रिय सभा, गाजियाबाद एवं महाराणा प्रताप स्मृति निर्माण समिति, गाजियाबाद घोर विरोध प्रकट करती है। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जिन्होंने सर्व समाज के लिए एवं राष्ट्र के लिए सर्वस्य न्यौछावर कर दिया। उनका अपमान राष्ट्र का अपमान है, इस बात को प्रशासन को भी नहीं भूलना चाहिए।
अतः अपनी सभा के साथ-साथ सर्व समाज की तरफ से हम यह मांग करते हैं कि ऐसे अराजक तत्वों पर तुरन्त कार्यवाही की जाए, जिससे कि समाज में एक ऐसा मैसेज जाए कि इस प्रकार के राष्ट्र भक्तों के साथ इस प्रकार का कृत्य किसी भी प्रकार से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।