जीपीए ने डीडीपीएस की मान्यता का मामला पहुंचाया सीबीएसई

गाज़ियाबाद। देहरादून पब्लिक स्कूल पर पिछले आठ दिन से दिन रात के अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे कक्षा छ और सात के बच्चो के अभिभावक एवम गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने आज डीडीपीएस मधुबन बापूधाम और अशोक नगर की मान्यता सीबीएसई से नही होने के बावजूद बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की शिकायत केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन और सचिव से उनके प्रीत विहार दिल्ली कार्यालय पहुंचकर की है। आपको बता दे की  स्कूल प्रबंधन द्वारा पुलिस प्रशासन के  समक्ष दिए गए लिखित पत्र आश्वासन से मुकर कर अभिभावकों और बच्चो का मानसिक उत्पीड़न कर भयभीत किया जा रहा हैं। अभिभावकों का कहना है की वो किसी भी दशा में अपने बच्चो को दूसरी ब्रांच नहीं भेजेंगे उनके बच्चों का दाखिला सेक्टर - 23 की ब्रांच में हुआ है।

स्कूल प्रबंधन की मंशा अपनी नई ब्रांच में बच्चो की संख्या बढ़ाना है जिसके कारण अपनी पुरानी ब्रांच के बच्चो और माता पिता का शोषण किया जा रहा है।  डीडीपीएस स्कूल मधुबन बापूधाम एवम अशोक नगर दोनो ही ब्रांच यूपी बोर्ड से कक्षा 8 तक मान्यता प्राप्त है और इन स्कूलों में सीबीएसई बोर्ड के बच्चे पढ़ाए जा रहे हे स्कूल द्वारा नियम विरुद्ध जाकर बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने विद्यार्थियों के हितों को देखते हुए सीबीएसई के चायरमैन और सचिव से  स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने पर सख्त कार्यवाई सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है। इस मौके पर धरने स्थल से दिल्ली गए राजीव सिंह , रोहित शर्मा, शालू त्यागी , अर्चना धीमान , विवेक त्यागी मौजूद रहे ।