कैंप के तीसरे दिन कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल रामपाल दहिया ने पीटी परेड का निरीक्षण किया

गाज़ियाबाद। कैंप के तीसरे दिन कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल रामपाल दहिया ने पीटी परेड का निरीक्षण किया। तथा एनसीसी कैडेट्स को पीटी व योगा के लाभ से अवगत कराया व बताया कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क विद्यमान रहता है। इसलिए हमें योगा व व्यायाम को डेली दिनचर्या का हिस्सा बनाकर अपने शरीर को स्वस्थ रखना चाहिए तथा राष्ट्र की सेवा कर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका अदा करनी चाहिए।

 डॉक्टर अमित कुमार ने सांस्कृतिक प्रोग्राम का निरीक्षण किया तथा एनसीसी कैडेट को सांस्कृतिक प्रोग्राम की तैयारी कराई। लेफ्टिनेंट मुकेश शर्मा ने नेशनल इंटीग्रेशन विषय पर एनसीसी कैडेट्स को लेक्चर दिया। कैंप एडजूडेंट लेफ्टिनेंट डॉक्टर मुकेश कुमार ने हेल्थ व हाइजीन विषय की संपूर्ण जानकारी एनसीसी कैडेट्स को दी।लेफ्टिनेंट अमित कुमार शर्मा ने एनसीसी के संगठन की संपूर्ण जानकारी एनसीसी कैडेट्स को दी। डॉ अमित कुमार ने व्यक्तित्व विकास विषय पर अपने विचार रखें साथ ही एनसीसी ऑफिसर सुखविंदर सिंह तेवतिया ने कुशल नेतृत्व के गुणों से अवगत कराया तथा विभिन्न खेलों में एनसीसी कैडेट्स का चयन किया।

 सूबेदार मेजर राजेंद्र सिंह नायब सूबेदार सरदार सिंह, हवलदार टिकल के निर्देशन में कैडेट्स को फायरिंग कराई गई। साथ ही फायर फाइटिंग की टीम के द्वारा आग पर नियंत्रण करना आग लगने पर क्या करें क्या ना करें आग से सुरक्षा के उपायों से अवगत कराया गया। 

इस अवसर पर कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल रामपाल दहिया, सूबेदार मेजर राजेंद्र सिंह,  एनसीसी ऑफिसर डॉ अमित कुमार, एनसीसी ऑफिसर सुखविंदर सिंह तेवतिया, सूबेदार सरदार सिंह ,हवलदार महेंद्र सिंह मुरारीलाल ,संजीत कुमार, हवलदार टिकल, सूबेदार परनीत गुरुग, हेड कांस्टेबल नागेश सिंह ,प्रदीप कुमार उपस्थित रहे।